
दारूल कज़ा इमारत शरीया राँची, के काजी शरीयत मुफती मोहम्मद अनवर क़ास्मी ने कहा है कि 25 जुलाई 2025 दिन शुक्रवार को चाँद का महीना मोहर्रम उल हराम की 29 तारीख़ है और चाँद की 29 तारीख़ को अगामी महीने का चाँद नज़र आने की संभावना रहती है इसलिए उपरोक्त तिथि को सफर उल मुजफ्फर महीने का चाँद देखने पर ध्यान दें और देखते ही इमारत शरीया के काज़ी शरीयत या अपने एलाका के किसी ज़िम्मेदार आलिम के पास शहादत दें। उन्होने ये भी कहा कि चाँद देखने कि सुचना मोबाईल न० 9430113833, 9798506704
पर भी दें।
