
10 मोहर्रम उल हराम यानि यौमे आशूरा 06 जुलाई 2025 दिन रविवार को।
दारूल क़ज़ा इमारत शरीया राँची
दारूल क़ज़ा इमारत शरीया बिहार उडीशा व झारखंड राँची, के क़ाज़ी शरीअत मुफती मोहम्मद अनवर क़ास्मी ने कहा है कि 26 जून 2025 दिन गुरुवार को मोहर्रम उल हराम 1447 हिजरी महीने का चाँद देश के विभिन्न स्थानों में आम तौर पर नजर आया है जिस की तस्दीक हो चुकी है इस लिए 27 जून 2025 दिन शुक्रवार को मोहर्रम उल हराम 1447 हिजरी महीने की पहली तारीख़ है और 06 जुलाई 2025 दिन रविवार को मोहर्रम उल हराम 1447 हिजरी महीने की दस तारीख़ यानी यौमे आशूरा है। उन्हों ने कहा कि यही फैसला मरकजी दारुल कजा इमारत शरीया बिहार उडीशा व झारखंड फुलवारी शरीफ पटना का है ।
