
रांची :शनिवार को नीट का परिणाम घोषित हुआ, जिसमें पतराटोली, ऊपर मोहल्ला कांके के ज़ुल्करनैन हैदर पिता इश्तियाक अहमद जो नीरजा सहाय स्कूल कांके से पढ़ाई की और नारायणा इंस्टिट्यूट से नीट परीक्षा की तैयारी कर पहली बार में ही नीट मे ऑल इंडिया रैंक 19619 के साथ पास किया है। उन्होंने अपने पहले प्रयास में नीट पास कर अपने परिवार और कांके का गौरव बढ़ाया हैं। उसके चयन पर शुभचिंतकों ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।ज़ुल्करनैन हैदर के माता-पिता ने कहा कि बेटा ने सिर फ्रक से ऊंचा किया। उनके चयन पर परिवार, डॉक्टर मुख्तार उनके मित्र और मोहल्लावासियों ने खुशी जाहिर की।
