
रांची: ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड झारखंड प्रदेश ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया की 22 जून को वक्फ संशोधित कानून के विरोध में बरियातू पहाड़ी मैदान में तहफ्फूज ए अवकाफ कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जाएगा।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में कनवीनर डॉक्टर मजीद आलम ने बताया कि आजादी के बाद से कई बार वक्फ संशोधन हुआ। कभी भी वक्फ के रूह को किसी ने मारने का काम नहीं किया। लेकिन वक्फ संशोधन 2025 वक्फ के रूह को खत्म करने वाला है। खूबसूरत झोली में नागिन रखा हुआ है, जिसने भी हाथ डाला मारा गया। उसी तरह वक्फ को मारने की साजिश है।

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने राज्यस्तरीय कार्यक्रम के लिए 22 जून का वक्त दिया है। जिसमें बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना खालिद सैफुल्लाह रहमानी, महासचिव मौलाना फजलुर्रहीम मुजद्दीदी, प्रवक्ता डॉक्टर कासिम इलियास रसूल, रामपुर सांसद मौलाना मोहिबुल नदवी, संबल के सांसद जियाउर्रहमान बर्क, सहारनपुर के सांसद इमरान मसूद, राज्यसभा सांसद मनोज झा, झारखंड अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन, स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर इरफान अंसारी, राज्यसभा सांसद सफ़राज अहमद के अलावा अन्य गणमान्य लोग शामिल होंगे। बोर्ड के सदस्य एडवोकेट ए अल्लाम ने कहा कि वक्फ मैनेजमेंट में केंद्र सरकार सुधार करे तो हमलोग साथ हैं। लेकिन सिरे से वक्फ को खत्म करना संविधान के खिलाफ है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोर्ड के कनवीनर डॉक्टर मजीद आलम, बोर्ड के सदस्य एडवोकेट ए अल्लाम, बोर्ड के सह संयोजक डॉक्टर तारिक हुसैन, सदस्य शाहिद अख्तर, मोहम्मद नजीब, मोहम्मद नकीब, वसीम, मोहम्मद नदीम, अय्यूब राजा खान, सैफुल हक, रियाज शरीफ, मुफ्ती अब्दुल्लाह अज़हर, मौलाना असगर मिस्बाही, मुफ्ती तल्हा नदवी, लाडले खान, शाहिद अंसारी, जावेद अहमद, आफताब आलम, मो इस्लाम, मेराज गद्दी, जाकिर अंसारी, ऐनुल हक अंसारी, मौलाना जियाउल होदा, फिरोज अंसारी, हाफिज ए कलाम, मौलाना नसीम अनवर नदवी समेत कई लोग थे।
