
दिनांक- 27 फरवरी 2025 स्थान- पुराना विधान सभा मैदान, एच॰ई॰सी॰, धुर्वा, राँची।
महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर शिवशिष्यों द्वारा पुराना विधान सभा मैदान एच॰ई॰सी॰, धुर्वा में भगवान शिव की पूजा-अर्चना के साथ अहर्निश शिव संकीर्त्तन अष्टयाम का समापन हुआ। हर भोला,हर शिव के नाम की धूनी के साथ मंत्रोच्चार से पुराना विधान सभा के क्षेत्र का माहौल सुवासित हो उठा। आयोजन समिति के अध्यक्ष शिव कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि आये हुए आगंतुकों और श्रद्धालुओं के लिए समुचित व्यवस्था की गई है। वैश्विक शिवशिष्य परिवार की ओर से निःशुल्क चिकित्सा शिविर भी लगाया गया है जिसमें पारस अस्पताल, धुर्वा के चिकित्सकों द्वारा आये हुए लोगों को निःशुल्क चिकित्सा एवम दवाई उपलब्ध कराई गई। तथा गरुड़ आई हॉस्पिटल के ओर से निःशुल्क नेत्र एवं दांत का उपचार किया गया। तथा होमियोपैथीक चिकित्सा शिविर भी लगाया गया। उक्त कार्यक्रम में वैश्विक शिवशिष्य परिवार के मुख्य सलाहकार श्री अर्चित आनन्द ने महती भूमिका निभाई,श्री अर्चित ने बताया की साहब श्री हरीन्द्रानन्द जी और दीदी नीलम आनंद ने आज से 43 साल पहले इस संकीर्तन की शुरुआत की थी जो अनवरत होती आ रही है।इस शिवरात्रि देश/विदेश में तकरीबन 10 लाख घरों में सवा घंटा का शिव नाम संकीर्तन के आयोजन का हमलोगों द्वारा लक्ष्य रखा गया था जिसमे सभी शिव शिष्यों ने सहयोग कर सफल बनाया ।
श्री अर्चित आनन्द ने गरुड़ आई हॉस्पिटल एवं पारस हॉस्पिटल के डॉक्टरों था व्यवस्थापक के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि निःशुल्क चिकित्सा शिविर के आयोजन में इनका योगदान सराहनीय है। कार्यक्रम के दूसरे दिन भी चिकित्सा शिविर में हजारों लोगों को निःशुल्क जांच और दवाएं दी गयी ,यहाँ आँखदाँत,सामान्य बीमारियों की जाँच भी की गयी ।इसमें डॉ ज्ञान,डॉ संगीता,डॉ ओम और अन्य नर्सिंग के लोग थे।
इस आयोजन में शिवशिष्य हरीन्द्रानंद फाउंडेशन के अध्यक्ष श्रीमती बरखा आनन्द एवम शिवशिष्य परिवार के सचिव अभिनव आनन्द भी उपस्थित थे।
कार्यक्रम के उपरान्त खिचड़ी का प्रसाद सभी उपस्थित श्रद्धालुओं के बीच वितरित किया गया। विगत एक दिनों से पुराना विधान सभा का क्षेत्र मेले में तब्दील रहा। झारखंड के अलावा भारत के विभिन्न राज्यों के शिव शिष्यों ने महा शिव रात्रि के इस पावन पर्व पर अपनी सहभागिता दर्ज कराई।कार्यक्रम के दूसरे दिन आगंतुकों की संख्या लगभग पंद्रह हजार रही।
कन्हैया सिंह
