
रांची: आज दिनांक 9 दिसंबर 2024 को नेपाल हाउस स्थित स्वास्थ्य विभाग में राज्य के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा एवं खाद आपूर्ति विभाग के मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने पदभार ग्रहण किया। वहीं कृषि, पशुपालन मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने भी अपना पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर झारखंड के मशहूर समाजसेवी सज्जाद इदरीसी ने इन दोनों मंत्री से मिलकर बधाई तथा शुभकामनाएं दी। और उम्मीद जाहिर किया के चिकित्सा और कृषि के क्षेत्र में बेहतर कार्य होंगे। दोनों मंत्री ने कहा कि झारखण्ड में हेमंत सरकार के नेतृत्व में बेहतर कार्य होगा।
