
*घुटने के दर्द को हल्के में न लें, तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें : डॉ.एस अली
रांची। सदर अस्पताल की उपलब्धियां में एक नया आयाम जुड़ गया है। अब सदर अस्पताल, रांची में भी अन्य बड़े शहरों के अत्याधुनिक सुविधायुक्त निजी अस्पतालों की तर्ज पर घुटना प्रत्यारोपण (नी रिप्लेसमेंट) की सुविधा उपलब्ध है। जिससे घुटने के दर्द से पीड़ित मरीजों को इलाज के लिए बाहर जाने की आवश्यकता नहीं होगी। सदर अस्पताल में डॉ. एस अली (एमबीबीएस, एमएस आर्थो) बुधवार और शनिवार को सुबह 9 बजे से अपराह्न 3 बजे तक अपनी सेवाएं दे रहे हैं। डॉ एस अली ने एक मरीज का घुटना रिप्लेसमेंट कर एक दिन में उसे पूर्ववत चलवा दिया। डॉक्टर ने कहा कि अब सदर अस्पताल में हिप(कूल्हा) व घुटना रिप्लेसमेंट की सुविधा उपलब्ध है। अब बाहर जाने की जरूरत नहीं है। डॉ एस अली ने पिस्का मोड़, रांची निवासी इंद्र देव महतो (60) का सफल ऑपरेशन किया। इसमें मरीज को उठने, बैठने, वॉशरूम जाने, सीढ़ी चढ़ने में बहुत ज्यादा परेशानी होती थी। उन्होंने कहा कि यदि मरीज को घुटना में किसी तरह की परेशानी है तो तुरंत डॉक्टर से मिलें। यह ऐज रिलेटेड प्रॉब्लम है। उन्होंने बताया कि यह एग्रीवेटेड फैक्टर जिसमें यूरिक एसिड, थायराइड, एमसी बंद होने और विटामिन डी की कमी, मोटापा। इससे घबराएं नहीं, डॉक्टर की सलाह लें।
बाक्स:
*आयुष्मान कार्ड के तहत हुआ मरीज का इलाज
डॉ एस अली ने बताया कि सदर अस्पताल में यह ऑपरेशन आयुष्मान कार्ड से बिल्कुल निःशुल्क हुआ। जबकि बाहर में इसका खर्च दो से तीन लाख तक आता। लेकिन सदर अस्पताल में बिल्कुल निःशुल्क हुआ। ऑपरेशन के बाद फिजियोथैरेपी की जरूरत होती है। इसलिए डॉक्टर की सलाह में रहना जरूरी है।
