
हिमांशु कुमार बना कॉलेज टॉपर,सचिन ठाकुर द्वितीय व अंजली तृतीय स्थान पर रही
ओरमांझी(मोहसीन):राम टहल चौधरी इंटर कॉलेज दड़दाग का इस वर्ष 2025 में भी इंटर आर्ट्स विषय का रिजल्ट काफी शानदार रहा,कुल 349 बच्चे ने इंटर आर्ट्स की परीक्षा में शामिल हुए थे, जिसमें 167 बच्चों ने प्रथम स्थान लाकर बाजी मारी,जबकि 176 छात्र द्वितीय स्थान प्राप्त किये वहीं महज चार छात्र तृतीया स्थान हासिल कर कॉलेज सहित माँ बाप का नाम रोशन किया,इस वर्ष कॉलेज के हुनहार छात्र हिमांशु कुमार ने 394अंक 78.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कॉलेज टॉपर बनने में कामयाबी हासिल किया,वहीं द्वितीय स्थान पर सचिन ठाकुर 384 अंक 76.8 प्रतिशत प्राप्त किया,जबकि तृतीय स्थान पर अंजली कुमारी 380 अंक 76% पर रही. टॉपर्स छात्र हिमांशु ने संवाददाता मोहसिन आलम को बताया कि आगे की कुछ स्तरीय पढ़ाई करके देश से बात करना चाहता हूं, वहीं सभी सफल छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कॉलेज स्कूल के प्रिंसिपल बृजभूषण नीरज ने बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कॉलेज के लगातार संघर्षों का परिणाम है कि यहाँ के छात्र हर वर्ष अच्छे नंबरों से सफल होकर कॉलेज का नाम रोशन कर रहे हैं, टॉपर्स छात्रों को कॉलेज परिसर में मिठाई खिलाकर शिक्षक शिक्षिकाओं ने बधाई दी,वही टॉपर्स सहित सफल छात्राओं के घरों में खुशी का माहौल देखने को मिला,मालूम हो की झारखंड एकेडमिक काउंसिल जैक बोर्ड ने गुरुवार को इंटर आर्ट्स 2025 का रिजल्ट ऑनलाइन जारी कर दिया है,जिसमें 95.62 प्रतिशत छात्र पास हुए। रिजल्ट घोषित होने के बाद से सफल छात्र-छात्राओं के साथ स्कूल परिसर में खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है।
