
रांची: प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन झारखण्ड के प्रदेश सचिव तौफिक हुसैन ने बताया कि पासवा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अलोक कुमार दूबे के पिता के देहांत के उपरांत एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शमायल अहमद पटना से राँची आकर अलोक दूबे और उनके परिवार से मिलें और इस दु:खद घड़ी में एसोसिएशन की ओर से शोक व्यक्त किया!
पासवा के प्रदेश पदाधिकारी महासचिव मसूद कच्छी और उनकी टीम ने राष्ट्रीय अध्यक्ष का राँची के रेलवे स्टेशन में उनका स्वागत किया और फिर पूरी टीम के साथ एसोसिएशन के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और उनके परिवार से मिलने उनके आवास पहुँचे!
एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उन्हें और उनके परिवार के सभी सदस्यों को संतावना देते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया!
पासवा की ओर से मसूद कच्छी, नाजिश अफ़ज़ल, फिरदौस, गुलाम गौस, नौशाद, अजमेरी, रिकैया, अजमत, उमा तिग्गा, सपना देवी, सुशीला देवी, मेराज, सैयद अनारुल्लाह, मो अर्श, मो महताब आदि पदाधिकारी शामिल हुए!
